अल्मोड़ा। एसएसपी देवेंद्र पिंचा के सख्त निर्देशों के तहत जिले में नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी अभियान के तहत भतरौजखान पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान एक युवक के पिट्ठू बैग से 13.240 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जिसकी कीमत 3.31 लाख रुपये बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की गई है। मिली जानकारी के अनुसार भतरौजखान थानाध्यक्ष सुशील कुमार व एसओजी प्रभारी भुवन जोशी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चौड़ी घट्टी क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान एक युवक पिट्ठू बैग लेकर संदिग्ध रूप से घूमता नजर आया। पुलिस ने जब उससे बैग के बारे में पूछताछ की, तो उसने उसमें निजी सामान और कपड़े होने की बात कही, लेकिन जांच करने पर बैग से बड़ी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। गिरफ्तार आरोपी की पहचान इबरान (23) पुत्र हमीद, निवासी कचनाल गाजी, कुमाऊं कॉलोनी, काशीपुर, जिला उधम सिंह नगर के रूप में हुई है। पूछताछ में उसने कबूल किया कि वह यह गांजा सराईखेत से रामनगर ले जा रहा था। इस कार्रवाई में थाना भतरौजखान से अपर उपनिरीक्षक करतार सिंह, हेड कांस्टेबल श्रवण कुमार, सुदर्शन नयाल तथा एसओजी अल्मोड़ा से अवधेश कुमार और परवेज अली शामिल रहे।