31 मार्च तक श्रीनगर विधानसभा होगी धुआं रहित

Spread the love

जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी। प्रदेश के उच्च शिक्षा, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा में कोई ऐसा परिवार न हो, जिनके पास गैस कनेक्शन न हो, इस बात को गम्भीरता से लेना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि गैस कनेक्शन से वंचित लाभार्थियों के गैस कनेक्शन आवेदन के लिए आय प्रमाण पत्र शीघ्र बनवाने हेतु संबंधित तहसीलदारों को भी निर्देश दिये गये हैं। उन्होंने कहा कि सभी गैस एजेंसियां लम्बित आवेदनों का निस्तारण करते हुए गैस कनेक्शन वितरण की कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि 31 मार्च 2021 तक श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र धुआं रहित हो जायेगा, जिसके तहत हर घर तक गैस की लाइन एवं गैस कनेक्शन की सुविधा दी जा रही है।
प्रदेश के उच्च शिक्षा, मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने शनिवार को सर्किट हाउस, पौड़ी में विधानसभा क्षेत्र श्रीनगर को 31 मार्च 2021 से पूर्व धूआं मुक्त बनाने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी एवं रेखीय गैस एजेंसी के संबंधित पदाधिकारी के साथ बैठक की। उन्होंने सभी गैस एजेंसियों द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना एवं राज्य उज्ज्वला योजना के तहत वितरण किये गये गैस कनेक्शनों की क्रमवार जानकारी ली। उन्होंने कहा कि लम्बित कनेक्शनों की कार्यवाही शीघ्र प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करते हुए लाभार्थियों को एक साथ सामूहिक रूप में कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के अन्तर्गत ऐसे परिवार जिनको गैस कनेक्शन की अत्यन्त आवश्यकता है, उनके समस्त दस्तावेज संकलित करें। जिससे कि उन्हें किसी अन्य माध्यम से गैस कनेक्शन दिये जा सके। मंत्री डॉ. रावत ने कहा कि श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र में करीब 70 हजार परिवार गैस कनेक्शनों से लाभान्वित हो चुके हैं, जिनमें से करीब 7 हजार प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन तथा 532 कनेक्शन राज्य उज्ज्वला योजना के तहत दिये जा चुके हैं। जबकि लगभग 17 सौ छूटे गैस कनेक्शनों के वितरण हेतु टास्क निर्धारित कर 31 मार्च 2021 से पूर्व वितरित किये जायेंगे। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष भाजपा संपत सिंह रावत, प्रदेश उपाध्यक्ष सहकारिता मातबर सिह रावत, डीसीबी अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह, मण्डल अध्यक्ष पाबौ दीपक रावत, पैठाणी वीरेन्द्र सिंह रावत, जिला पंचायत सदस्य टीला गणेश नेगी, जिला उपाध्यक्ष भाजपा हरेन्द्र सिंह कोली, तहसीलदार पौड़ी हरिमोहन खण्डूड़ी, प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी एवं पूर्ति निरीक्षक राकेश पंत, गैस एजेंसी के पदाधिकारी उमेश नेगी, मुकेश डंगवाल, राहुल बहुगुणा, वीरेन्द्र कुमार, पूर्ति निरीक्षक विजय डोभाल, हेमेन्द्र कुमार, शैलेश नेगी सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *