31 मई तक घनसाली-चमियाला में बाजार बंद रखने का निर्णय
संवाददाता, नई टिहरी। विकासखंड भिलंगना में बीते रोज मिले पांच कोरोना संक्रमित मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मचा है। बीते रोज केमर घाटी के गांवों में बाहर से आए प्रवासियों में कोरोना के लक्षण मिलने से प्रखंड की दस पट्टियों के दो मुख्य बाजार घनसाली और चमियाला के व्यापारियों ने प्रशासन की सलाह पर शुक्रवार से 31 मई तक बाजार को पूर्ण रूप से बंद रखने का निर्णय लिया है। इसको लेकर व्यापारियों की गुरुवार को बैठक हुई और उसके बाद बाजार में एनाउंस भी किया गया। बंद के दौरान आवश्यक सेवाएं जैसे दूध, सब्जी, दवाई आदि की दुकानें भी पूर्ण रूप से बंद करने को कहा गया है। बंद के निर्णय के बाद गुरुवार को राशन की दुकानों में खाद्य सामग्री खरीदने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही। इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी कई जगहों पर ग्राम प्रधान भी गांवों में बैठक कर 31 मई तक दुकानें बंद रखने के लिए सहमति बना रहे हैं। व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष नरेंद्र डंगवाल ने कहा कि बैठक के बाद 31 तक बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया।