कोटद्वार-पौड़ी

बारिश से 31 मोटरमार्गों बंद रहे

Spread the love
Backup_of_Backup_of_add

जयन्त प्रतिनिधि
पौड़ी : बारिश से शनिवार को जिले के 31 मार्ग बंद रहे। जिनमें 4 राज्यमार्ग, 1 मुख्य जिला मार्ग व 26 ग्रामीण मोटरमार्ग शामिल रहे। जेसीबी की मदद से बंद मोटरमार्गों को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। रुक-रुक कर हो रही बारिश से शनिवार को राज्य मार्ग थलीसैंण-मरचूला, कर्णप्रयाग-नौटी, लक्ष्मणझूला-धुमाकोट, प्रमुख जिला मार्ग सतपुली-सिसल्डी के साथ ही अन्य ग्रामीण मोटरमार्ग बंद रहे। बारिश से जल संस्थान की जयरीखाल ब्लाक की 5, यमकेश्वर व नैनीडांडा की 3-3, दुगडडा की 2, रिखणीखाल व द्वारीखाल की 1-1 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई है। साथ ही पेयजल निगम की द्वारीखाल में 1, थलीसैंण में 2 पेयजल योजनाएं क्षतिग्रस्त हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!