चमोली जिले की 31 सड़कें बंद
चमोली। चमोली के तीन लिंक मार्ग रविवार को भी बंद रहें। इससे ग्रामीणों को कई किलोमीटर पैदल चलकर आवश्यक वस्तुओं की खरीद के लिये बाजार आना पड़ रहा है। जनता कई बार गुहार लगा रही है लेकिन सड़कें बंद हैं। गौरतलब तथ्य यह भी है कि आपदा के दिनों को छोड़कर इस वर्षा काल में जिले के अधिकांश इलाकों में कम वर्षा हुयी है। इसके बावजूद भी सड़कों पर रगड़ बगड़ जारी रही। जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी एनके जोशी ने बताया कि सड़कों को सुचारु करने का कार्य जारी है । प्रशासन का दावा था कि सड़कों पर हर वक्त जेसीबी मशीनें तैनात रहेंगी। जो आपदा या मलबा आने पर सड़क सुचारु करेंगी। पर अभी तक बंद 31 सडकें बता रही है़ं कि हालात क्या हैं। आपदा प्रबंधन कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार 131 मशीनें सड़क खोलने के काम में लगाये गये हैं। चमोली गोपेश्वर को जोड़ने वाले और अलकनन्दा नदी पर बने पुल के प्रवेश की सड़क पर गड्ढे ही गड्ढे पड़े हैं। इससे पुल को भी खतरा बना है। व्यापार संघ के नेता पवन राठौर ने बताया कि इस सम्बंध में सम्बधित विभाग को जानकारी भी दी गई। पर अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।