31 शिक्षकों को मिला नेशन बिल्डर अवार्ड
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। इनरव्हील क्लब पिंक की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 31 शिक्षकों को नेशन बिल्डर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का उद्घाटन प्रधानाचार्य एलआर खुगशाल, जनार्दन बुड़ाकोटी ने किया। इस मौके पर संस्था की सदस्य बीना मित्तल ने सरस्वती वंदना और पूजा लड्ढा ने गुरु वंदना की प्रस्तुति दी। तदुपरांत इनरव्हील प्रार्थना हुई। संस्था की अध्यक्ष आरती खर्कवाल ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है। छात्रों को सफल बनाने में शिक्षक का महत्वपूर्ण योगदान होता है। उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। सम्मानित होने वाले शिक्षकों में प्रधानाचार्य एलआर खुगशाल, जनार्दन बुड़ाकोटी, एसपी अग्रवाल, सिद्धार्थ कोटनाला, शशिभूषण अमोली, बृजमोहन सुंडली, सुषमा दास समेत 31 शिक्षकों को सम्मानित किया। इस मौके पर संस्था की सचिव विक्की बत्रा, उपसचिव हेमा अग्रवाल, मीनू अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शोभा सिंघल, एडिटर पूजा लड्ढा, मोनिका, वर्षा अग्रवाल, विनीता अग्रवाल, एकता अग्रवाल, रागिनी अग्रवाल, शिखा अग्रवाल आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन संस्था की उपाध्यक्ष बीना मित्तल ने किया।