सड़क सुधारीकरण की मांग को लेकर 31 से भूखहड़ताल की चेतावनी
चमोली। करीब चौदह किमी लंबे जयकंडी-बणेसाली-मैखुरा सड़क के सुधारीकरण की मांग को लेकर ग्रामीणों ने आंदोलन की चेतावनी दी है। बणसोली के वन पंचायत सरपंच कैलाश खंडूड़ी ने अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में पत्र देकर सड़क सुधारीकरण न होने पर 31 अक्तूबर से भूखहड़ताल की चेतावनी दी है।
जयकंडी-बणसोली के पूर्व प्रधान संदीप खंडूड़ी सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि ग्वाड़, आमसौड़, बणसोली, सेरागाड़, मैखुरा, कांडा आदि गांवों के लिए पिछले डेढ़ दशक से सड़क निर्माणाधीन है। लेकिन डेढ़ दशक से निर्माणाधीन यह सड़क पैदल चलने लायक भी सही से नहीं बन पाई है। वन पंचायत सरपंच कैलाश खंडूड़ी का कहना है कि लगातार मांग के बावजूद भी विभाग इस सड़क को यातायात लायक नहीं बना पा रहा है। ऐसे में क्षेत्र के गांवों की करीब दो हजार से अधिक आबादी को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार को कैलाश खंडूड़ी ने लोनिवि के अधीक्षण अभियंता को ज्ञापन देकर सुधारीकरण न होने की दशा में 31 अक्तूबर से भूखहड़ताल की चेतावनी दी है। दूसरी ओर लोनिवि गौचर के सहायक अभियंता अमित कुमार पटेल का कहना है कि सड़क बरसात से थोड़ा बहुत खराब हो गई थे जिसे ठीक कर दिया गया है।