डोईवाला में आज 312 अभ्यर्थी देंगे पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा
ऋषिकेश। उत्तराखंड सम्मिलित राज्य सिविल प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2024 नगर के पब्लिक इंटर कॉलेज में रविवार को दो पालियों में होगी। परीक्षा में 312 परीक्षार्थी शामिल होंगे। डोईवाला स्थित पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य नरेश कुमार वर्मा ने बताया कि लोक सेवा आयोग की इस महत्वपूर्ण परीक्षा को लेकर सभी तैयारियां को अंतिम रूप दे दिया गया है। प्रथम पाली की परीक्षा प्रातः 10:00 बजे से 12:00 बजे और द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 2:00 से 4:00 बजे के मध्य होगी। आयोग के पर्यवेक्षक राजीव खत्री ने परीक्षा के संबंध में कक्ष निरीक्षकों की बैठक लेते हुए उन्हें महत्वपूर्ण दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी परीक्षा से एक घंटा पूर्व अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच जाएं। परीक्षार्थी अपने साथ प्रवेश पत्र और आईडी आवश्यक लेकर आएं। शून्य त्रुटि के साथ परीक्षा को संपन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है। बैठक में परीक्षा प्रभारी भुवनेश वर्मा सह प्रभारी ओमप्रकाश काला, अश्वनी गुप्ता, आलोक जोशी, रत्नेश कुमार, राधा गुप्ता, अनीता पाल, सुदेश सहगल, सीमा रावत, प्रशांत बलोदी, पंकज सेमवाल, किरण बिष्ट, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा आदि उपस्थित रहे।