थर्टी फर्स्ट और नए साल को लेकर चोपता में रहेंगे 15 पुलिसकर्मी तैनात
रुद्रप्रयाग। थर्टी फर्स्ट और नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक स्थल दुगलविट्टा चोपता में बड़ी संख्या में पर्यटकों की आवाजाही होने लगी है। पुलिस कप्तान ने पर्यटकों की सुरक्षा एवं हुड़दंग को रोकने के लिए इस क्षेत्र में 15 पुलिसकर्मियों की तैनाती के निर्देश दिए हैं। साथ ही अन्य कस्बों में भी कोई अपराध न हो इसके लिए पुलिस को सख्त निर्देश दिए हैं। हर साल की तरह जिले के पर्यटक स्थलों में पर्यटकों की बड़ी संख्या में आवाजाही होती है। थर्टी फर्स्ट के साथ ही नए साल का जश्न मनाने के लिए पर्यटक इस खूबसूरत वादियों में पहुंचते हैं। बीते कुछ दिनों से चोपता और दुगलविट्टा में खूब पर्यटक आ रहे हैं। ऐसे में थर्टी फर्स्ट और नए साल पर यहां पर्यटकों की सुरक्षा एवं बर्फबारी की आशंका को देखते हुए वाहनों की सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात की जाएगी। वहीं पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन कारोबारियों के चहरे खिल उठे हैं। स्थानीय लोग भी कोरोना के चलते आर्थिक तंगी से परेशान थे किंतु कुछ दिनों से पर्यटकों की आवाजाही से उन्हें भी शीतकाल में पर्यटन से अच्छे कारोबार की उम्मीद है। पुलिस अधीक्षक नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि थर्टी फर्स्ट और नए साल पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए चोपता क्षेत्र में एक एसआई सहित 8 कास्टेबल और 6 महिला कास्टेबल की तैनाती की जाएगी। इसके लिए पुलिस को निर्देशित किया गया है। उन्होंने थर्टी फर्स्ट के लिए अन्य कस्बों में भी पुलिस को कड़ी निगरानी के निर्देश दिए हैं।