जसपुर में अफीम तस्कर से 32़68 लाख बरामद
काशीपुर। पुलिस ने अफीम के धंधे में लिप्त एक ग्रामीण को 32़68 लाख रुपये के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी की कार भी सीज कर दी है। सीओ वीर सिंह ने बुधवार को प्रेसवार्ता कर बताया कि बसारा गांव जिला संगरूर पंजाब निवासी रामविलास बिट्टू यहां भोगपुर डैम में रहता है। वह काफी समय से अफीम के अवैध कारोबार में लिप्त था। सीओ ने बताया कि रामविलास अपनी कार से अफीम की सप्लाई करता था। मुखिबर की सूचना पर टीम ने घेराबंदी कर रामविलास को गिरफ्तार किया है। तलाशी लेने पर उसकी कार से 32 लाख 68 हजार पांच सौ रुपये बरामद हुए। पुलिस ने जब रुपयों के संबंध में पूछताछ की तो वह जवाब नहीं दे सका। सीओ वीर सिंह ने बताया आरोपी काफी समय से अफीम खरीदने बेचने का अवैध कारोबार करता था। आरोपी बंगाल से अफीम लाकर पंजाब में बेच कर आया था। यह रकम बेची गई अफीम से मिली है। इस मौके पर कोतवाल धीरेंद्र कुमार, एसएसआई एनके बचकोटी, प्रवीण कुमार, सूरज कुमार, संजय कुमार, यतेंद्र रावत, राज कुमार, सुभाष सिंह, सूरज कुमार, सुभाष यादव, जयप्रकाश आदि मौजूद रहे।