संयुक्त चेकिंग अभियान में हुए 32 चालान
रुद्रप्रयाग : रविवार को पुलिस, यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा कोतवाली रुद्रप्रयाग क्षेत्र में संयुक्त वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न वाहनों की चेंकिग की गई। अभियान के दौरान मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों का पालन किए जाने, सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों का पालन किए जाने की लोगों से अपील की गई। अभियान में संयुक्त टीम द्वारा मोटर वाहन अधिनियम के 32 चालान किए गए। इस मौके पर एआरटीओ संगीता भट्ट, यातायात निरीक्षक श्यामलाल सहित परिवहन एवं पुलिस के कार्मिक मौजूद थे। (एजेंसी)