जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। यातायात पुलिस और परिवहन विभाग की टीम ने संयुक्त चेंकिंग अभियान चलाया। इस दौरान टीम ने यातायात नियमों का पालन न करने वाले करीब 32 वाहन चालकों के चालान किये।
यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार एवं कर परिवहन अधिकारी अभिलाष गैरोला के नेतृत्व में मंगलवार को कोटद्वार क्षेत्रान्र्तगत संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया गया। संयुक्त चैकिंग अभियान के दौरान पुलिस टीम ने वाहन चालकों से अपने-अपने वाहनों में सैनिटाइजर रखने, सोशल डिस्टेंस बनाये रखने, वाहन को तेज गति से न चलाने, शराब पीकर वाहन न चलाने और यातायात के नियमों का पालन करने की अपील की। साथ ही वाहन चालकों को सड़क सुरक्षा के नियमों से भी अवगत कराया, ताकि सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सकें। संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान यातायात निरीक्षक द्वारा यातायात नियमों का पालन न करने वाले 12 वाहन चालकों का चालान किया गया, जबकि कर परिवहन अधिकारी द्वारा 20 वाहन चालकों के चालान किये गये। यातायात प्रभारी निरीक्षक शिव कुमार ने बताया कि यातायात नियमों का पालन न करने वाले 32 वाहन चालकों का चालान किया गया। उन्होंने सभी से राज्य सरकार द्वारा जारी कोविड गाइडलाइंस का पालन करने, अनावश्यक घर से बाहर न निकलने, आवश्यक होने पर ही घर से बाहर निकलने, मास्क पहनने व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करने की अपील की। उन्होंने कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर अनावश्यक भीड़ भाड़ न करें।