नैनीताल में 32 कोरोना पजिटिव
नैनीताल। नैनीताल में शनिवार को 32 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पजिटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग ने सभी को होम आइसोलेट कर दिया है। बीडी पांडे के चिकित्साअधीक्षक ड़क केएस धामी ने बताया क्षेत्र के करीब डेढ़ सौ से अधिक लोगों की कोविड जांच की थी। शनिवार को आई जांच रिपोर्ट में 32 लोगों की रिपोर्ट पजिटिव आई। इसमें 25 आरटीपीसीआर, 7 रैपिड एंटीजन टेस्ट में पजिटिव पाए गए। बीडी पांडे में रोज 150 से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। इसके अलावा मोबाइल वैन विभिन्न क्षेत्र में पहुंचकर लोगों के सैंपल एकत्र कर रही है।