छापा मारकर पकड़े 32 गैस सिलेंडर, एक हिरासत में

Spread the love

रुड़की। कस्बे में खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने अवैध गैस रिफिलिंग के खिलाफ बड़े पैमाने पर छापेमारी की। मौके से कई गैस सिलेंडर के अलावा रिफलिंग के उपकरण भी जब्त किए हैं। मौके से एक व्यक्ति को भी हिरासत में लिया गया है। पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर पुलिस मुकदमा दर्ज करने की तैयारी कर रही है। खाद्य पूर्ति विभाग की टीम को सूचना मिली थी कि कस्बे के मोहल्ला बाहर किला में एक गोदाम में अवैध रूप से गैस सिलेंडरों की रिफलिंग की जा रही है। सूचना मिलने पर खाद्य पूर्ति विभाग की टीम ने क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी मदन सिंह रावत के नेतृत्व में पुलिस टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की। छापेमारी के दौरान अवैध रूप से बनाए गए गोदाम से 12 घरेलू गैस सिलेंडर, 18 कामर्शियल सिलेंडर, 2 पेट्रोमैक्स (मानक श्रेणी पांच किलोग्राम), 8 रिफलर यंत्र, 1 तराजू बरामद किए गए। बरामद सभी गैस सिलेंडरों और उपकरणों को कब्जे में लेते हुए गैस रिफलिंग में लिप्त आरोपी को हिरासत में लिया गया है। क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी ने बताया है कि रिफलिंग के कारण जहां एक तरफ शासकीय सब्सिडी का दुरुपयोग होता है, वहीं दूसरी तरफ सघन आबादी वाले क्षेत्रों में सिलेंडर विस्फोट होने की आशंका भी हमेशा बनी रहती है। उन्होंने बताया कि बरामद गैस सिलेंडरों में कुछ खाली है, जबकि अधिकतर गैस सिलेंडर भरे हुए हैं। सभी गैस सिलेंडर व बरामद उपकरणों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया है। आगामी त्योहारों के मद्देनजर पूर्ति विभाग की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी। पूर्ति निरीक्षक सतीश कुमार ने पुलिस को आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। इंस्पेक्टर शांति कुमार गंगवार ने बताया कि पूर्ति निरीक्षक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *