अल्मोड़ा। अल्मोड़ा पुलिस ने नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल करते हुए 1.14 किलोग्राम अफीम और 106 ग्राम स्मैक के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बरामद मादक पदार्थों की कीमत 32 लाख रुपये से अधिक आंकी गई है। एसएसपी देवेन्द्र पींचा के नेतृत्व में “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025” के तहत जनपद में नशा तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। इसी क्रम में रविवार की रात कोतवाली अल्मोड़ा पुलिस और एसओजी टीम ने करबला तिराहे के पास चेकिंग के दौरान शुभम सिंह बिष्ट (29) निवासी नैनीताल के कब्जे से 106 ग्राम स्मैक व सिक्की खान निवासी बरेली के कब्जे से 1.14 किलोग्राम अफीम बरामद हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ में सामने आया कि अभियुक्त शुभम सिंह बिष्ट मूल रूप से लमगड़ा, अल्मोड़ा का निवासी है और बरेली से स्मैक और अफीम लाकर छोटे-छोटे पुड़ियों में बेचता था। इस कार्य में उसने सिक्की खान को भी शामिल कर रखा था। जांच में यह भी पता चला कि शुभम सिंह बिष्ट के खिलाफ नैनीताल जिले में पहले से एनडीपीएस एक्ट और अन्य मामलों में तीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस आरोपियों के आपराधिक इतिहास की गहराई से जांच कर रही है। यहाँ कोतवाली अल्मोड़ा और एसओजी की संयुक्त टीम में एसआई संतोष तिवारी, हेड कांस्टेबल कैलाश चंद्र, कांस्टेबल राकेश भट्ट और इंद्र कुमार शामिल रहे।