687 में से 32 ग्रामीणों ने किया मतदान
श्रीनगर गढ़वाल : लम्बे समय से मोटरमार्ग की मांग कर रहे विकासखंड कीर्तिनगर के दूरस्थ क्षेत्र नौडा, धौलियाना के 687 मतदाताओं में कुल 32 मतदाता ही मतदान के लिए पहुंचे। ग्रामीणों 12 वर्षों से नौड़ा-धौलियाना को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग कर रहे हैं। इससे पहले भी ग्रामीणों ने विरोध दर्ज करते हुए चुनाव बहिष्कार करने का भी निर्णय लिया था। लेकिन मतदान के दिए 32 ग्रामीणों ने वोट देकर मताधिकार का प्रयोग किया। (एजेंसी)