जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में रोटरी की 120वी वर्षगांठ पर मैक्स हॉस्पिटल, देहरादून के सहयोग से नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 327 लोगों ने जांच कराई। शिविर में ह्रदय रोग, नेत्र रोग, हड्डी रोग व जनरल सम्बन्धित बीमारियों की जांच की गयी।
रविवार को उमरावनगर, पदमपुर मोटाढ़ाक स्थित रोहित अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में आयोजित शिविर का शुभारंभ मैक्स हॉस्पिटल के ह्रदय रोग विभाग की डायरेक्टर प्रीति शर्मा ने किया। उन्होंने कहा कि आज के समय में आधुनिक जीवन शैली व तनाव के कारण ह्रदय की बीमारी बढ़ रही है। इसके अलावा गर्दन, रीढ़ व नसों की बीमारी भी अत्यधिक बढ़ रही है। इससे बचने के लिए नियमित व्यायाम करे तथा खान-पान का विशेष ध्यान रखें और तनाव से बचे। रोटरी अध्यक्ष गुरूबचन सिंह ने कहा कि सभी को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहना चाहिए। समय-समय पर लगने वाले इन स्वास्थ्य शिविरों का लाभ उठाना चाहिए। शिविर का संचालन विजय कुमार माहेश्वरी सीनियर ने किया। शिविर में डॉ. प्रीति शर्मा, डॉ. दृष्टि गुप्ता, डॉ. अक्षय गुप्ता ने 327 लोगों की जांच कर उचित परामर्श दिया। शिविर में रैंडम ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर व इसीजी (केवल डॉक्टर परामर्श पर), बीएमडी टेस्ट की जांच की गई। शिविर में डॉ. विजय मैठाणी के सहयोग से दवाइयां भी वितरित की गई। शिविर में शिविर कॉर्डिनेटर हिमांशु सैनी, प्रकाश, अर्चना, प्रशांत, यन्वी, तनिशा आदि ने सहयोग किया। इस अवसर पर अध्यक्ष गुरूबचन सिंह , सचिव डीपी सिंह, कोषाध्यक्ष सचिन गोयल, संयोजक विजय कुमार माहेश्वरी, ज्योति स्वरूप उपाध्याय, अमित अग्रवाल, गोपाल बसंल, वाईपी गिलरा,विपिन बक्शी, ऋषि ऐरन, दिनेश चन्द्र, प्रतिभा गुप्ता, विजय कुमार माहेश्वरी जूनियर, अनीता गिलरा, लतिका गोयल, इन्ट्रेक्ट क्लब की अध्यक्ष हिमानी कुकरेती, सचिव राधिका सुंदरियाल, अंकित तड़ियाल, मोहित नेगी आदि मौजूद रहे।