नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष बोले सीखना जीवन की सतत प्रक्रिया
श्रीनगर गढ़वाल : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के दसवां दीक्षांत समारोह धूमधाम के साथ आयोजित किया गया। समारोह में 328 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां वितरित की गईं। इनमें 82 छात्र-छात्राएं पीएचडी एवं 246 छात्र-छात्राएं पीजी (स्नातकोत्तर) के शामिल हैं। डिग्री पाने वाले छात्रों में कुल 4465 छात्र-छात्राएं शामिल हैं। जिनमें 159 पीएचडी के व 4306 पीजी के छात्र-छात्राएं हैं।
गढ़वाल विवि के दीक्षांत समारोह का शुभारंभ शोभायात्रा, वंदे मातरम व दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ। समारोह में बतौर मुख्य अतिथि नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष व पहले इंडिया फाउंडेशन के अध्यक्ष डा. राजीव कुमार ने डिग्री पाने वाले छात्रों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए हमेशा सीखने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सीखना जीवन की सतत प्रक्रिया है और हमेशा नया सीखने के लिए प्रयासरत रहना चाहिए। इस मौके पर मुख्य अतिथि डा. राजीव कुमार, गढ़वाल विवि के कुलाधिपति डा.योगेंद्र नारायण व कुलपति प्रो. अन्नपूर्णा नौटियाल ने उत्तराखंड के प्रसिद्ध ढोल वाद्य कलाकार सोहन लाल को डी. लिट (डॉक्टर ऑफ लेटर्स) की मानद उपाधि प्रदान की। जिस पर प्रेक्षागृह में तालियों की गड़गड़ाहट के साथ छात्रों व शिक्षकों ने विवि के इस निर्णय की सराहना की। इस मौके पर अपनी-अपनी कक्षाओं में टॉप करने वाले 59 छात्र-छात्राओं गोल्ड मेडल प्रदान किए गए। जिसमें 45 गोल्ड मेडल विवि द्वारा एवं 14 गोल्ड मेडल दानी दाताओं द्वारा प्रदान कराए गए। संचालन श्वेता वर्मा व हिमशिखा गुसांई ने किया। (एजेन्सी)