पेपर लीक मामले में हुई 32वीं गिरफ्तारी
हिंडोलाखाल पलीटेक्निक का कनिष्ठ सहायक हरिद्वार से गिरफ्तार
नई टिहरी। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पेपर लीक मामले के तार देवप्रयाग से भी जुड़ने का खुलासा हुआ है। एसटीएफ ने देवप्रयाग ब्लक मुख्यालय हिन्डोलाखाल स्थित राजकीय पलीटेक्निक में कार्यरत एक कनिष्ठ सहायक की इस मामले में संलिप्तता पाये जाने पर हरिद्वार से गिरफ्तार किया। प्रदेश के चर्चित पीपर लीक मामले में शुक्रवार को एसटीएफ ने 32वीं गिरफ्तारी की है। आरोपी राजवीर सिंह पुत्र सत्यपाल सिंह निवासी बहादुरपुर लक्सर जिला हरिद्वार वर्तमान में हिंडोलाखाल पलीटेक्निक में कनिष्ठ सहायक के तौर पर कार्यरत है। राजवीर सिंह ने इस साल 18 जुलाई को चोपता से चतुर्थ श्रेणी से प्रोन्नत होकर हिंडोलाखाल में कनिष्ठ सहायक पद पर ज्वानिंग ली थी। प्रधानाचार्य पलीटेक्निक विकास गुप्ता के अनुसार ज्वानिंग लेने के बाद राजवीर सिंह 23 जुलाई को चार्ज देने की बात कहकर वापस चोपता गया। जहां से वह 10 अगस्त को लौटा व 12 अगस्त की एक दिन की सीएल लेकर अपने घर चला गया। तब से राजवीर सिंह लगातार गैरहाजिर चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी राजवीर सिंह ने हरिद्वार ग्रामीण क्षेत्र के कुछ परीक्षार्थियों के लिए पेपर लीक करवाकर धामपुर सेंटर में नकल करवायी थी। इस खुलासे के बाद देवप्रयाग क्षेत्र में काफी सनसनी बनी है। हिंडोलाखाल में पांच वर्ष से पंचायत घर गोसील में संचालित पलीटेक्निक इस साल जून में अपने भवन में शिफ्ट भी हुआ है।