होम आइसोलेशन पर गए 335 एनएचएम कर्मी
नई टिहरी। जनपद में कार्यरत 335 एनएचएम कर्मी पूर्व नियोजित आंदोलन कार्यक्रम के तहत होम आईसोलेशन में चले गये। जिसके चलते जनपद में मंगलवार को सैंपलिंग, ट्रेसिंग, सामान्य वैक्सीनेशन व कोविड से सम्बंधित कई कामों पर प्रभाव पड़ा। एनएचएम कर्मियों के होम आईसोलेशन पर चले जाने से स्वास्थ्य विभाग को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। आइसालेशन में जाने से पूर्व समस्त एनएचएम कर्मियों की ओर से मंगलवार को टिहरी विधायक डा धन सिंह नेगी जी को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें एनएचएम कर्मियों की पूर्व से लंबित 9 सूत्रीय मांगों के बारे में जानकारी दी। प्रदेशभर के समस्त एनएचएम कर्मी बीती 22 मई से आंदोलन की राह पर हैं। लेकिन अभी तक मांगों को लेकर शासन ने आतिथि तक भी मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं दर्शाया है। जिस कारण एनएचएम कर्मियों ने 28 से 31 मई तक विरोध स्वरूप काला फीता बांधकर आधे दिन कार्य किया। शेष आधे दिन कार्य बहिष्कार करते हुए होम आइसोलेशन पर रहे। एनएचएम कर्मियों की जिलाध्यक्ष विजय लक्ष्मी उनियाल ने कहा कि आंदोलन के तृतीय चरण में 1 व 2 जून को पूर्ण आईसोलेशन में कर्मचारी रहेंगे। इस दौरान भी यदि शासन मांगों पर सकारात्मक रुख नहीं अपनाता है, तो एनएचएम कर्मी आंदोलन को तेज करने को मजबूर होंगे।