ट्रेकिंग यात्रा से वापस लौटा 34 सदस्यीय महिलाओं का साहसिक दल
रुद्रप्रयाग। क्षेत्र में साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए विकासखंड जखोली के पालाकुराली गांव की 34 महिलाओं का दल पांच दिवसीय ट्रेकिंग यात्रा कर गुरुवार को वापस गांव लौटा है। बुरांशकांठा पंटागणियां पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष डा.गुलाब सिंह राणा ने बताया कि क्षेत्र की 34 महिलाओं का दल ट्रेनिंग पर पंटागणियां से पंवालीकांठा, क्वींणी, माट्या बुग्याल, राजखर्क एवं तालीटाप की पांच दिवसीय पैदल यात्रा कर वापस लौटा हैं,जिसमें दल का नेतृत्व कुसुम राणा ने किया व दल की अन्य सदस्यों में सुलोचना,मीना,संगीता,ज्योति,पार्वती आदि शामिल थी। ट्रेकिंग कर लौटी महिलाओं ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य जल,जंगल व जमीन,वन संम्पदा व पर्यावरण संरक्षण के साथ ही महिला उत्थान व सशक्तिकरण के साथ युवा पीढ़ी को प्राकृतिक जल स्रोतों व जल,जंगल जमीन संरक्षण को बढ़ावा देना ही ट्रेकिंग का मुख्य उद्देश्य है। पर्यटन विकास समिति के अध्यक्ष डा.गुलाब सिंह राणा ने कहा कि वे क्षेत्रीय वन संपदा व पर्यावरण संरक्षण के लिए वर्ष 1987 से पंवालीकांठा बुग्याल की हर साल ट्रेकिंग करते हैं। जिससे हमारे पैदल रास्तों व पैत्रिक धरोहर वन संपदा व बर्ड वाचिंग से युवाओं को भी रुबरु किया जाता है। उन्होंने कहा कि ट्रेकिंग को बढ़ावा देने से जहां हमारी युवा पीढ़ी का प्रकृति से लगाव होगा वहीं रोजगार के अवसर भी खुलेंगे। उन्होंने शासन प्रशासन व पर्यटन विभाग से साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने की मांग की है।