पौड़ी गढ़वाल में 4 जी कनेक्टिवीटी के लिए 34 स्थान चयनित
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : भारत सरकार के दूरसंचार मंत्रालय के यूएसओएफ (यूनिवर्सल सर्विस ऑब्लिकेशन फंड) के अंतर्गत संपूर्ण देश को 4 जी सेवा प्रदान करने का कार्यक्रम है। जनपद पौड़ी में भी इस संबंध में तेजी से कार्य किया जायेगा। जनपद पौड़ी में अभी तक कुल 34 साइट का चयन किया गया है जहां पर 4 जी कनेक्टिवीटी प्रदान की जानी है। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों व तहसीलदारों को निर्देशित किया कि जिन साइटों में सरकारी अथवा गैरसरकारी जो भी भूमि अनूमन्य होगी अगर अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई तो उस संबंध में अग्रिीम कार्यवाही करें। साथ ही यदि भूमि वन विभाग से संबंधित है तो उस संबंध में भी अग्रिम कार्यवाही करें, ताकि निर्धारित समयावधि में 4 जी कनेक्टिवीटी के कार्यों को पूर्ण किया जा सके। उन्होंंने बीएसएनएल को निर्देशित किया कि 4 जी कनेक्टिवीटी से संबंधित कार्यों के संपादन में टेंडर प्रक्रिया सहित अन्य औपचारिकताओं को समय पर पूर्ण करें।
जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान की अध्यक्षता में जनपद में 4 जी सेचुरेशन प्रोजेक्ट के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ एनआईसी सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों, तहसीलदारों और बीएसएनएल के अधिकारियों को जनपद में 4 जी कनेक्टिवीटी से संबंधित कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर प्रारंभ करने और निर्धारित समायावधि में कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने भारत संचार निगम लिमिटेड के अधिकारियों को निर्देशित किया कि विभिन्न स्थानों पर चयनित की गयी साइट जहां पर राजस्व विभाग द्वारा भूमि उपलब्ध करवाई जा चुकी है उन साइट पर तत्काल कनेक्टिवीटी का कार्य प्रारंभ करने के निर्देश दिये। उन्होंने इस संबंध में टेलिकॉम समिति को कार्यों की नियमित समीक्षा करने के निर्देश दिये। बैठक में उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, मंडल अभियंता भारत संचार निगम लिमिटेड मानवेंद्र लहरिया, तहसीलदार सुशीला कोठियाल, तहसीलदार धुमाकोट यशवीर सिंह, अवर दूरसंचार अधिकारी हरिओम असवाल सहित वर्चुअल माध्यम से राजस्व विभाग के अन्य अधिकारी व कार्मिक बैठक से जुड़े हुए थे।