343 पोलिंग पार्टियां हुई पोलिंग बूथ के लिए रवाना
रुद्रप्रयाग। विधान सभा सामान्य निर्वाचन को लेकर जिला निर्वाचन विभाग और प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। दूसरे दिन जनपद की दोनों विधान सभाओं के लिए 343 पोलिंग पार्टियां रवाना हो गई हैं। जबकि दूरस्थ क्षेत्रों के लिए 18 पोलिंग पार्टियां शनिवार को ही रवाना हो चुकी थी। सोमवार को सुबह 8 बजे से सभी 361 पोलिंग बूथों पर मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी।
अगस्त्यमुनि क्रीड़ा परिसर में पुलिस प्रेक्षक ड़ मनोज कुमार शर्मा, जिला निर्वाचन अधिकारीध्जिलाधिकारी मनुज गोयल एवं पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल की मौजूद्गी में पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया। जनपद के कुल 361 पोलिंग बूथों पर मतदान होना है। केदारनाथ की 162 पोलिंग पार्टियों तथा विधान सभा रुद्रप्रयाग की 181 पोलिंग पार्टियों को ईवीएम मशीन उपलब्ध कराए जाने के लिए सामान्य प्रेक्षक ड. जे़ बालाजी की निगरानी में स्ट्रंग रूम खोला गया। ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा के बीच बाहर निकाला गया। निर्वाचन सामग्री वितरण किए जाने के लिए रिटर्निंग आफीसर केदारनाथ एवं रिटर्निंग आफीसर रुद्रप्रयाग की ओर से पृथक-पृथक काउंटर बनाए गए। जिसमें रवाना की गई पोलिंग पार्टियों को निर्वाचन सामग्री, ईवीएम एवं वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई गई।
पोलिंग पार्टियों को सुरक्षा बलों के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनुज गोयल ने विभिन्न काउंटरों का निरीक्षण किया व वहां मौजूद अधिकारी-कर्मचारियों को कोविड गाइड लाइन का पालन करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं भयमुक्त विधान सभा सामान्य निर्वाचन सम्पादित कराने के लिए सभी कार्मिक पूरे मनोयोग से कार्य करें। उन्होंने सभी कार्मिकों की हौसला अफजाई कर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन ईमानदारी से करने को कहा। उन्होंने निर्वाचन प्रक्रिया पर भी आपसी संवाद बनाए रखने के लिए मतदान कार्मिकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, रिटर्निंग अधिकारी रुद्रप्रयाग अपर्णा ढौंडियाल, केदारनाथ जितेंद्र वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुश्री मनविंदर कौर सहित संबंधित अधिकारी मौजूद थे।