3499 अभ्यार्थियों ने दी पुलिस कास्टेबल की परीक्षा
परीक्षा के लिए कोटद्वार शहर में बनाए गए थे नौ सेंटर
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार: कोटद्वार में पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा कड़े पहरे के बीच संपन्न करवाई गई। अलग-अलग स्थानों पर बने नौ सेंटरों में 3499 अभ्यार्थियों ने परीक्षा दी। परीक्षा के सफल संचालन के लिए पुलिस व प्रशासन की विशेष टीमें गठित की गई थी।
रविवार को उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की ओर से पुलिस कांस्टेबल लिखित परीक्षा करवाई गई। परीक्षा के लिए कोटद्वार में राजकीय इंटर कालेज, आर्यकन्या इंटर कालेज, गुरुरामराय पब्लिक स्कूल सहित अन्य अलग-अलग स्थानों पर कुल नौ सेंटर बनाए गए थे। सुबह 11 बजे शुरू हुई परीक्षा में 3499 अभ्यार्थियों ने भाग लिया। उपजिलाधिकारी प्रमोद कुमार ने बताया कि सुबह साढ़े नौ बजे से अभ्यार्थी सेंटर में पहुंच गए थे। प्रवेश द्वार पर उनके पहचान पत्रों की जांच की गई। प्रत्येक सेंटर में सक्टर मजिस्ट्रेट व सेंटर प्रभारी भी नियुक्त किए गए थे। सेंटर के आसपास धारा 144 लागू की गई थी।