जसपुर लोक अदालत में निपटाये 35 केस
काशीपुर। न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंह राणा लोक अदालत में 35 मुकदमों को निपटाकर 199500 रुपये का जुर्माना वसूला। एपीओ अनिल जोशी ने बताया न्यायिक मजिस्ट्रेट मनोज सिंह राणा ने आबकारी अधिनियम के 24 मुकदमों में जुर्माना डाला। आठ एफआर निरस्त की। एमवी एक्ट के तीन मामलों में आठ हजार का जुर्माना वसूला गया।
जसपुर में 16 लाख में टूटा तहबाजारी ठेका
जसपुर। तहबाजारी ठेका सोलह लाख छह हजार रुपये में गीता देवी पत्नी नवीन कुमार के नाम पर टूटा। ईओ शाहिद अली ने बताया कि हाईकोर्ट के निर्देश पर चौक बाजार को छोड़कर ठेका किया गया है। बताया कि दो साल से पालिका ने ठेका नहीं किया था।