-कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया सम्मान समारोह का शुभारंभ
ऋषिकेश। सेवानिवृत्त राजकीय पेंशनर्स संगठन ने शनिवार को सम्मान समारोह आयोजित किया, जिसमें हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा 2024 में 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाली 35 मेधावी छात्राओं को सम्मानित किया। दून मार्ग स्थित व्यापार सभा भवन में आयोजित समारोह का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने किया। उन्होंने नगर के सरकारी स्कूलों की 35 मेधावी छात्राओं को जूते, जुराब, स्कूल ड्रेस, गर्म वस्त्र, पाठ्य सामग्री आदि वितरित कर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि संगठन समाज हित में नियमित सक्रिय रूप से अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहा हैं। विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन की सामग्री उपलब्ध कराना तथा वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान सराहनीय पहल है। लंबे समय तक राजकीय सेवा में अपना योगदान देने वाले पेंशनरों का समाज हित में महत्वपूर्ण योगदान है, उनके जीवन के अनुभव का लाभ समाज को मिल रहा है। जिससे समाज नियमित आगे बढ़ रहा है। संगठन के अध्यक्ष एसके अग्रवाल ने कहा कि हाईस्कूल में 75 प्रतिशत से अधिक नंबर लाने वाली कुल 35 श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज की चार, हरिचंद बालिका इंटर कॉलेज की 8, राजकीय बालिक इंटर कॉलेज की 23 छात्राओं को सम्मानित किया गया है। इसके अलावा दो साल तक पढ़ाई का संपूर्ण खर्चा भी संगठन द्वारा दिया जाएगा। इस दौरान संगठन के वरिष्ठ सदस्यों को सभी सम्मानित किया गया। मौके पर संगठन के सचिव यूएस महर, संरक्षक डॉ. आरएस गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र शंखधर, व्यापार सभा के अध्यक्ष मनोज कालड़ा, शिव कुमार गौतम, संजीव पाल, डॉ. जीसी सिंघल, एनबी श्रीवास्तव, ऋषिपाल सिंह आदि उपस्थित रहे।