35 पेटी अवैध शराब के साथ व्यक्ति गिरफ्तार
उत्तरकाशी। धरासू पुलिस ने चेकिंग के दौरान 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मामले में अभियुक्त के विरूद्ध आबकारी अधिनियम में मुकदमा दर्ज किया है। एसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशे के अवैध कारोबारियों के खिलाफ पुलिस का नशा मुक्त उत्तरकाशी अभियान चल रहा है। अभियान के तहत क्षेत्राधिकारी उत्तरकाशी हीरा लाल बिजल्वाण की अगुवाई में धरासू पुलिस ने गुरूवार देर रात्रि को सिलक्यारा बैण्ड के पास से पालीलाल पुत्र रुकसा लाल उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम धारकोट थाना धरासू को 35 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने मामले में गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार अभियुक्त के विरुद्ध आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया। वहीं न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक धरासू समीप पाण्डेय ने बतया कि शराब की कीमत तीन लाख रूपए है। टीम में भवनेश राणा, महिदेव सिंह, आदि मौजूद थे।