35 प्रवासी आए, 72 मजदूर घरों को रवाना
संवाददाता, बागेश्वर। लॉकडाउन में प्रवासियों की घर वापसी और यहां काम करने वाले मजदूरों के लौटने का सिलसिला जारी है। रविवार को डिग्री कॉलेज से दो बसों में 72 बाहरी मजदूरों को रवाना किया गया। वहीं हल्द्वानी से रोडवेज की दो गाड़ियों से 35 प्रवासी भी यहां पहुंचे। इंसीडेंट कमांडर ने बताया कि हल्द्वानी से यहां पहुंचने वाले प्रवासियों में महाराष्ट्र, दिल्ली, जयपुर, हिमाचल प्रदेश, हरिद्वार और हल्द्वानी के लोग शामिल थे। बिलौना पहुंचने के बाद स्टेजिंग एरिया में उनका स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। थर्मल स्क्रीनिंग व डाटा तैयार करने के बाद उनहें होम और फेसिलिटी क्वारंटाइन सेंटरों को रवाना किया गया। वहीं डिग्री कॉलेज से नेपाल जाने वाले मजदूरों को एसडीएम राकेश चंद्र तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जाने से पहले उनके स्वास्थ्य की जांच की गई। उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग के बारे में भी जानकारी दी गई। एसडीएम ने बताया कि उन्हें निर्धारित एसओपी के अनुरूप बसों के माध्यम से भेजा गया। इस मौके पर इंसीडेंट कमांडर एके जॉन, नोडल अधिकारी अनिल चौधरी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, रविंद्र नैनवाल, नायब तहसीलदार दीपिका आर्या आदि मौजूद रहे।