राष्ट्रीय काफ्रेंस में प्रस्तुत किए 35 शोध पत्र
श्रीनगर गढ़वाल : जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान(डायट) चड़ीगांव पौड़ी में नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑन एप्रोचेस टुवड्र्स चाइल्ड एंड एडोलिसेंट्स साइकोलॉजी फॉर इफेक्टिव लर्निंग विषय पर आयोजित चार दिवसीय राष्ट्रीय काफ्रेंस का समापन हो गया है। समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि डिग्री कॉलेज पाबो के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. सौरभ सिंह ने बाल मनोविज्ञान पर विस्तार से चर्चा करते हुए प्रभावी अध्ययन में इसके अनुप्रयोग पर जोर दिया।
मौके पर मौजूद 35 प्रतिभागियों द्वारा अपने-अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। जिसके आधार पर जिले के 30 शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा मॉड्यूल निर्माण किए जा रहे हैं। कार्यक्रम समन्वयक डॉ. एनपी उनियाल द्वारा इन मॉड्यूल निर्माण के कार्य की देखरेख की जा रही है। समापन कार्यक्रम में जिले के शिक्षकों ने छात्रों के मनोवैज्ञानिक समस्याओं की चर्चा की तथा उनके समाधान पर प्रकाश डाला। डायट के प्राचार्य डॉ. एमएस कलेठा ने सभी शोधार्थियों, अतिथियों, डायट के शिक्षकों व डीएलएड के प्रशिक्षुओं का सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। संचालन विनय किमोठी ने किया। आयोजन में डॉ. धनेंद्र लिंगवाल, डॉ. जेएमएस पुंडीर, विमल मंमगाई, संगीता डोभाल, शिवानी रावत आदि का सहयोग रहा। (एजेंसी)