पालिका बोर्ड की पहली बैठक में 35 प्रस्ताव पारित

Spread the love

पांच पार्कों की डीपीआर शासन को भेजने का लिया निर्णय
जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : नगर पालिका के नवनिर्वाचित बोर्ड की पहली बोर्ड बैठक का आयोजन किया गया। पहली बोर्ड बैठक में 35 प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में शहर की सफाई व्यवस्था को दुरस्त करने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था ठीक करने, बरसात के समय स्कर्वरों को साफ करने सहित कई प्रस्ताव पारित किए गए। बैठक में पालिका स्तर से जल्द ही 5 पार्कों की डीपीआर शासन को भेजने का भी निर्णय लिया गया। इन पार्कों में सभी सुविधाओ से लेस व्यवस्थाओं का समावेश किया जाएगा।
मंगलवार को पालिका सभागार में नगर पालिकाध्यक्ष हिमानी नेगी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी एसबी जोशी ने बताया कि बैठक में भवन कर, पालिका के भवनों पर सोलर प्लांट लगाने, स्ट्रीट लाइट व्यवस्था को दुरस्त करने, महिला उत्पीड़न के नियंत्रण के लिए कमेटी का गठन करने, ग्राम सिलेथ में निर्माणाधीन गौसदन में ऑफ ग्रिड सोलर प्लांट से विद्युत व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया है। ईओ ने बताया कि नगर पालिका के सभी 11 वार्डों में कई निर्माण कार्यों को भी स्वीकृति प्रदान की गई। बैठक में शहर की विभिन्न समस्याओं को हल करने को लेकर वन विभाग, जल संस्थान, जल निगम, विद्युत विभाग, लोनिवि, समाज कल्याण आदि विभागों की समय-समय बैठकें करने का निर्णय भी लिया गया। बैठक में निर्णय लिया गया कि शहर को पर्यटन के रूप में पहचान दिलाने के लिए सोशल मीडिया में शहर व आसपास के पर्यटक स्थलों, प्रसिद्ध होटलों, रेस्टोरेंटों, मंदिरों आदि की लघु फिल्म बनाकर डाली जाएगी। पालिका क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थलों के होर्डिंग आदि भी सार्वजनिक स्थानों एवं सड़कों पर लगाए जाएंगे। बैठक में विधायक प्रतिनिधि ओपी जुगराण, सभासद सूरज सिंह बिष्ट, शुभम रावत, सुमन, अरविंद रावत, बृजमोहन सिंह, सुमित्रा, संगीता, प्रदीप असवाल, युद्धवीर सिंह, रेखा देवी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *