35 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हुए प्रभारी प्रधानावार्य सुनील प्रकाश मधवाल
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ के वरिष्ठ प्रवक्ता/प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल शिक्षा विभाग में 35 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त हो गये। सेवानिवृत्त होने पर विद्यालय परिवार ने उन्हें भावभीनी विदाई दी।
विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह में गाजे बाजे एवं फूलमालाओं के साथ प्रभारी प्रधानाचार्य सुनील प्रकाश मधवाल को विदाई दी। इस मौके पर वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी ने श्री मधवाल को एक मृदुभाषी, मिलनसार एवं निष्ठावान बताया। उन्होंने जहां एक ओर अपने उच्च आदर्शो को स्थापित करने का काम किया है, वहीं दूसरी ओर बच्चों को अनुशासन में रहकर संस्कारित करने का प्रयास भी किया। उन्होंने कहा कि सुनील कुमार मधवाल ने 31 दिसम्बर 1985 को सहायक अध्यापक विज्ञान के पद पर राउमावि द्वारी रिखणीखाल में राजकीय सेवा शुरू की। उन्होंने राजकीय माध्यमिक एवं इंटर कॉलेज कोचियार, भमरईखाल, रायपुर, साकरसैंण, बीरोंखाल, राइका घेरूवा, राइका चैलूसैंण में सेवा दी। 16 सितम्बर 2013 को उन्होंने राजकीय इंटर कॉलेज कुंभीचौड़ में कार्यभार ग्रहण किया। राइका कुंभीचौड़ में श्री मधवाल ने आठ सालों तक सेवा दी। विदाई समारोह में सेवानिवृत्त हुए सुनील प्रकाश मधवाल ने विद्यालय परिवार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस क्षेत्र व विद्यालय से उन्हें जो प्यार व सम्मान मिला है, उसे वह कभी भूल नहीं सकते। इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार, वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी, अशोक कुमार वर्मा, नीरज कुमार कमल, गजेंद्र सिंह कोठिया, श्रीमती पूनम पांथरी, अरविंद कुमार वर्मा, कृष्ण कुमार वर्मा, राजेंद्र कुमार भंडारी, अनिल प्रसाद गौड़, सुनील रावत, सुरेश सिंह, दीवान सिंह रावत, आलोक गुप्ता, कमलेश्वर प्रसाद, मनोज रावत, राकेश भट्ट, श्रीमती यशोदा नैथानी, श्रीमती किरनवती, पंकज रावत, प्रमोद कुमार बिष्ट, मेहरवान सिंह रावत, इस्लामुद्दीन, राजू सिंह, रमजान अली, सुनील सिंह आदि मौजूद थे।