खांड गांव के 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव. होम आइसोलेट किया
नई टिहरी। गजा तहसील के गांवों में तेजी से फैल रहा करोना संक्रमण प्रशासन के लिये मुसीबत बना गया है। बीते दिनों बगिद गांव में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने से बगिद गांव को कन्टेनमेंट जोन में बदल दिया गया था। तहसील के खांडा गांव में 35 ग्रामीणों की करोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद प्रशासन ने गांव डेरा डालकर संक्रमित लोगों को होम आइसोलेट कर दिया है। टिहरी जिले के गांवों में भी करोना संक्रमण तेजी पांव पसारने लगा है, गांवों में कोरोना पॉजिटिव के मिलने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गये है। इससे पूर्व प्रशासन ने कई गांवों को माइक्रो तथा कई गांवों को पूर्णता कंटेमेंट जोन में तब्दिल कर दिया है। शनिवार को चंबा ब्लॉक के ग्राम सभा खांड में 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। ग्राम प्रधान राजेंद्र सिंह सजवाण ने बताया की बीते तीन मई को ग्राम सभा के चोपड़िया तोक में देवी सिंह नोएडा से गांव आया था,दस मई को उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई, जिसके बाद ग्राम प्रधान ने राजस्व उपनिरीक्षक विनोद राणा को सूचना देकर गांव में स्वास्थ्य विभाग की टीम भेजकर ग्रामीणों की जांच करने करने की मांग की थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने 270 ग्रामीणों की जांच की, जिसकी रिपोर्ट शनिवार को आई जिसमें से 35 ग्रामीणों की रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है। गजा तहसील के नायब तहसीलदार उपेन्द्र सिंह राणा ने बताया कि इस संबंध में जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेज दी गई है, आदेश मिलते ही गांव को कंटमेंट जोन में तब्दिल कर दिया जाऐगा। बीते कुछ दिन पूर्व गजा तहसील के बगीद गांव में भी 52 ग्रामीण कोरोना संक्रमित निकले थे, जिसके बाद गांव को कन्टेनमेंट जोन घोषित में तब्दिल कर दिया गया था।