35 महिलाओं को दिया स्वरोजगार का प्रशिक्षण
जयन्त प्रतिनिधि।
श्रीनगर गढ़वाल। स्वयं सहायता समूहों को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आजीविका संवर्धन प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के प्रति जागरूक किया जा रहा है। 10 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में कीर्तिनगर क्षेत्र की चार ग्राम पंचायतों की 35 महिलाओं ने प्रशिक्षण का लाभ लिया।
ब्लॉक प्रमुख सोबन सिंह पंवार ने कहा कि महिलाओं को ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा स्वरोजगार प्रशिक्षण देना मील का पत्थर साबित होगा। कहा कि गांव-गांव की महिलाएं इस तरह के प्रशिक्षण लेकर आत्मनिर्भर बनेगी। साथ ही गांव-गांव में स्वरोजगार के प्रति जागरूकता आएगी। विकासखंड के कीर्तिनगर में 10 दिवसीय प्रशिक्षण में पेपर बैग और फाइल कवर बनाने का प्रशिक्षण महिलाओं को दिया गया। क्षेत्रीय समन्वयक रुचि बहुगुणा ने कहा कि संस्थान का मुख्य उद्देश्य गांव स्तर पर महिलाओं को प्रशिक्षित कर उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना है। इस मौके पर महेश रावत, रंजना पुंडीर, हरीश पुंडीर, कामना, रजनी, संजू देवी, वंदना, राधा देवी, सुनील वर्मा आदि मौजूद थे।