3500 यात्री हुए केदारनाथ धाम के लिए रवाना

Spread the love

रूद्रप्रयाग : लगातार हो रही बारिश के बाद भी केदारनाथ जाने वाले भक्तों में पूरा उत्साह है। सोमवार को केदारनाथ के लिए 3500 यात्रियों को सोनप्रयाग से रवाना किया गया। हालांकि सुबह तेज बारिश के चलते यात्री सुरक्षा को पुलिस ने कुछ देर यात्रियों को रोके रखा किंतु बाद में बारिश कम होते ही 12 बजे सभी यात्रियों को केदारनाथ के लिए रवाना किया गया। जनपद में लगातार बारिश का कहर जारी है। बावजूद केदारनाथ धाम जाने वाले यात्रियों की निरंतर आवाजाही बनी है। सोमवार को सोनप्रयाग में 3500 यात्री केदारनाथ के लिए जमा हुए। तेज बारिश के चलते यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए उन्हें कुछ देर रोका गया। बाद में जब बारिश कम हुई और मौसम ठीक हुआ तब 12 बजे यात्रियों को सोनप्रयाग से रवाना किया गया। सोनप्रयाग से गौरीकुंड के बीच भी पुलिस लगातार निगरानी करती रही, ताकि पहाड़ी से किसी तरह के बोल्डर न गिरे। गौरीकुंड में पुलिस ने यात्रियों को सुरक्षा के बीच संवेदनशील स्थान पार कराए। दोपहर तक केदारनाथ के लिए सोनप्रयाग से 3500 यात्री रवाना हो गए। भक्तों में केदारनाथ धाम के लिए पूरा उत्साह बना है। सोनप्रयाग में कोतवाली निरीक्षक राकेंद्र कठैत और गौरीकुंड में चौकी इंचार्ज सूरज कंडारी बेहतर यात्रा संचालन कर रहे है, जिससे यात्रियों को सुरक्षित यात्रा कराई जा रही है। (एजेंसी)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *