36 बोतल और 96 पव्वे अंग्रेजी शराब के साथ चार गिरफ्तार
जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार। कोरोना कफ्र्यू में कोटद्वार भाबर में अवैध शराब के कारोबार पर पुलिस अंकुश नहीं लगा पा रही है। शराब तस्करों में पुलिस का भय ही नजर नहीं आ रहा है। तस्कर क्षेत्र में शराब की तस्करी बेखौफ होकर कर रहे है। कोटद्वार पुलिस ने 36 बोतल और 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि उपनिरीक्षक संदीप शर्मा, कांस्टेबल प्रयाग जोशी, कुलदीप, राजदीप मलिक, पीआरडी जवान रोहित के साथ काशीरामपुर तल्ला में गश्त कर रहे थे। इस दौरान एक वाहन से 96 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। जिस पर पुलिस वाहन में सवार दो लोगों को गिरफ्तार कर कोवताली ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपने नाम लालपानी सनेह निवासी सागर नेगी, सौरभ रावत बताया। कोतवाल ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।
कोतवाल नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि दुगड्डा पुलिस चौकी प्रभारी ओमप्रकाश, कांस्टेबल अनिरूद्ध सिंह, मनोज सिंह नेगी, अरूण कुमार के साथ दुगड्डा बैरियर पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक कार से 36 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब की बरामद हुए। जिस पर पुलिस कार में सवार दो लोगों को गिरफ्तार और शराब को जब्त कर चौकी ले आई। जहां पुलिस पूछताछ में अभियुक्तों ने अपना नाम प्रवीण कुमार पुत्र बच्चीराम निवासी जवाडी, जनपद रुद्रप्रयाग हाल निवासी संगम विहार साउथ दिल्ली, सर्वेंद्र सिंह पुत्र महिताब सिंह निवासी अंगणी पट्टी बिजला बदलपुर तहसील लैंसडौन जिला पौड़ी गढ़वाल हाल निवासी राजपुर खुर्द छतरपुर नई दिल्ली बताया। प्रवीण से 19 और सर्वेंद्र से 17 बोतल शराब की मिली है। कोतवाल ने बताया कि दोनों अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। जबकि शराब की तस्करी में प्रयुक्त वाहन को सीज कर दिया है।