जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : जीबी पंत प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी संस्थान, घुड़दौड़ी के 36 छात्रों का चयन मल्टीनेशनल कंपनी में हुआ है। संस्थान के निदेशक डा. वीएन काला ने चयनित छात्रों को शुभकामनाएं दी है।
प्लेसमेंट सेल के ओआईसी डॉ. कमलजीत सिंह भाटिया ने बताया ओआरसी इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा चलाए गए प्लेसमेंट अभियान में संस्थान के इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग में अध्ययनरत 7 छात्रों, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के 24 छात्रों और इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार इंजीनियरिंग विभाग के दो छात्रों का 3.6 लाख वार्षिक के पैकेज पर चयन हुआ है। इसके साथ ही 3 छात्रों का एक अन्य बहुराष्ट्रीय कंपनी कैपिटलविया में भी चयन हुआ है। बताया कि इससे पूर्व भी 52 छात्रों का चयन इस कंपनी में हुआ था। इस मौके पर इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के प्लेसमेंट समन्वयक डॉ. सचिन नेगी, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के समंवयक डा. सरीश चंद्रवंशी, ईसीई के ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट अधिकारी पुष्कर प्रवीण आदि शामिल थे।