360 अभ्यार्थियों ने छोड़ी आरक्षी भर्ती परीक्षा

Spread the love

रुद्रपुर(। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से आयोजित आरक्षी जनपदीय पुलिस (पुरुष), आरक्षी पीएसी/आइआरबी (पुरुष) पदों के लिए लिखित भर्ती परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराई गई। रुद्रपुर के कुल आठ परीक्षा केंद्रों में 3,304 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी। जबकि 360 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए कुल 3,664 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। परीक्षा केंद्रों में आदर्श राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पंतनगर में 384 में से 350, अमर इंटरनेशनल स्कूल भूरारानी में 432 में से 411, आर्य कन्या इंटर कॉलेज में 476, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज फाजलपुर महरोला में 312 में से 293, जनता इंटर कॉलेज में 600 में से 565, अटल उत्कर्ष एएनझा इंटर कॉलेज में 480 में से 443, रुद्रपुर इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में 500 में से 419, सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में 480 में से 386 अभ्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *