थाना दिवस पर 37 शिकायतें मिली
हल्द्वानी। थाना दिवस पर दिन प्रतिदिन शिकायतों का अंबार लगने लगा है। शनिवार को शहर के एक कोतवाली समेत चार थानों में 37 शिकायतें मिली, जिसमें से 35 का मौके पर ही निरस्तारण कर दिया गया। दो शिकायतें अन्य विभागों के होने के कारण संबंधित विभाग को पत्र भेजकर समस्या के निराकरण के लिए भेजा गया है। डीआईजी कुमाऊं रेंज ड़ नीलेश आनन्द भरणे के आदेश के बाद थाना दिवस के रूप में लोगों की समस्याएं सुनी जा रही है। शनिवार को थाना दिवस के अवसर पर कोतवाली पुलिस ने तिकोनिया में 21 शिकायतें सुनीं। जिसमें से 19 का मौके पर ही निस्तारण हो गया। इसके अलावा काठगोदाम थाना पुलिस ने 8 में से 8 का निस्तारण, थाना मुखानी में 3 में से 3 का निस्तारण और थाना वनभूलपुरा में 5 में से 5 का निस्तारण किया गया। इसके अलावा तिकोनिया स्थित थाना दिवस पर वैलाजली लज के पार्षद धर्मवीर उर्फ डेबिट के शिकायत पर पुलिस ने एमबीपीजी कलेज हल्द्वानी के सामने स्थित डीडी पंत पार्क, जजी कोर्ट के पीटे वैलाजली लज एवं डीके पार्क मंगल पड़ाव आदि स्थानों पर छापामार अभियान चलाया गया। इन स्थानों पर 11 नशेड़ियों को पकड़ा। सभी की काउंसलिंग की गई, इसके बाद हिदायत देकर छोड़ा गया। यहां एसपी सिटी ड. जगदीश चन्द्र, कोतवाल अरुण कुमार सैनी आदि मौजूद रहे।