– 57 युवाओं का दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चयन
देहरादून।कौशल विकास एवं सेवायोजन विभाग की ओर से आयोजित रोजगार मेले में 37 युवाओं की नौकरी लगी। 57 युवाओं का दूसरे चरण के साक्षात्कार के लिए चयन हुआ है। शुक्रवार को क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय देहरादून में रोजगार मेले का आयोजन किया गया। क्षेत्रीय सेवायोजन अधिकारी अजय सिंह ने मेले का शुभारंभ किया। मेले में कुल 415 युवाओं ने हिस्सा लिया। बारिश के कारण युवाओं की भीड़ कुछ कम हुई, लेकिन फिर भी काफी लोग मेले में पहुंचे थे। देहरादून के अलावा टिहरी, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, कुमाऊं आदि जगहों के युवा रोजगार मेले में पहुंचे।सुबह करीब 10 बजे से शाम 4:30 बजे तक युवाओं के विभिन्न जगहों पर साक्षात्कार लिए गए। मेले में कुल 31 कंपनियां शामिल हुईं। इसें फार्मा, इंश्योरेंस, मेडिकल, सेल्स, सिक्योरिटी, बैंकिंग आदि की कंपनियां ज्यादा थी। अजय सिंह ने बताया कि मेले में कुल 37 युवाओं का चयन हुआ। इसमें 28 पुरुष और 09 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। इनमें से 21 को मौके पर ही कंपनियों की ओर से ऑफर लेटर वितरित किए गए। दूसरे चरण के साक्षात्कार भी जल्दी ही आयोजित किए जाएंगे। सिंह ने बताया कि सेवायोजन विभाग की ओर से समय-समय पर बेरोजगार युवाओं के लिए रोजगार मेले का आयोजन किया जाता है। अभी तक सैकड़ों युवाओं को विभाग के माध्मय से निजी कंपनियों में रोजगार मिल चुका है।