शांति व्यवस्था के लिए 370 लाईसेंसी शस्त्र जमा
रुद्रप्रयाग। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को देखते हुए रुद्रप्रयाग पुलिस ने 8 जनवरी से 30 जनवरी तक कई कार्रवाई की है। इसमें 370 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराए गए। जबकि आदर्श आचार संहिता के चलते निरोधात्मक कार्यवाही की गई। पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने बताया कि शांति और कानून व्यवस्था बनाने रखने के लिए अब तक कुल 370 लाइसेन्सी शस्त्र जमा कराए गए। 107ध्116 सीआरपीसी में 119 केस में 428 व्यक्तियों के चालान किए गए जिनमें अब तक 164 व्यक्तियों को पाबंद किया गया है। 4 गैर जमानती वारंटों की तामीली कराई गई। आबकारी अधिनियम में कुल 21 अभियोग पंजीत किए गए हैं, जिनमें 236 बोतल 159 अद्दे (हाफ) तथा 765 (पव्वे) क्वार्टर अवैध अंग्रेजी शराब, 15 लीटर कच्ची तथा 48 बीयर बरामद की गई जिसकी अनुमानित लागत 4,50,000 (साढ़े चार लाख) के करीब है। एनडीपीएस अधिनियम में 1 अभियोग पंजीत किया गया। 436 ग्राम चरस की बरामद्गी की गई। 110 जी सीआरपीसी में 10 मामलों में 10 व्यक्तियों का चालान किया गया है, जिनमें से अब तक 2 व्यक्तियों को पाबन्द किया गया है। गुंडा अधिनियम में 6 चालान किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि भयमुक्त व्यवस्था के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है।