जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : समग्र शिक्षा के अंतर्गत एक दिवसीय शिविर में विशेष आवश्यकता वाले दिव्यांग बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 38 बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु चिन्हित किया गया। शिविर में विकासखंड रिखणीखाल से 5, दुगड्डा से 69 एवं यमकेश्वर से 2 सहिता 76 दिव्यांग बच्चों ने पंजीकरण कराया।
समग्र शिक्षा के तहत पदमपुर सुखरो कोटद्वार स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र में आयोजित इस चिन्हांकन शिविर में एलिम्को संस्था कानपुर से आए विशेषज्ञ चिकित्सक गुलशन, लकी सिंह, बिपिन द्वारा 6 से 18 वर्ष तक आयु के बच्चों में दिव्यांगता की गहन जांच की गई। इस दौरान 38 बच्चों को सहायता उपकरण दिए जाने हेतु चयन किया एवं उनकी नाप जोख की गई। शिविर में बेस हॉस्पिटल कोटद्वार के बाल रोग चिकित्सक डॉ. हरेंद्र कुमार, हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभिषेक जैन एवं नाक कान गला रोग विशेषज्ञ डॉ. अमन अग्रवाल दिव्यांग बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर 12 बच्चों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए, जबकि 8 बच्चों को स्वास्थ्य जांच के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया। शिविर में सहायक समाज कल्याण अधिकारी संजीव पाल द्वारा 22 बच्चों के ऑनलाइन यूडीआईडी कार्ड भी बनाए गए। इस अवसर पर खंड परियोजना अधिकारी अमित कुमार चंद, डायट प्रवक्ता भारत भूषण परमार, मुख्य प्रशासनिक अधिकारी सूरज रावत, कार्यक्रम प्रभारी उमा बुड़ाकोटी, सुधीर अग्रवाल, उमेश कुमार वर्मा, स्पेशल एजुकेटर पुष्पा रावत, भावना राणा, प्रमोद चौधरी, लिपिक संदीप नेगी, विकास नेगी, कंप्यूटर ऑपरेटर जाहिद अहमद, परमवीर आदि उपस्थित रहे।