हरिद्वार। नगर निगम के निर्वाचित बोर्ड की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। नगर निगम बोर्ड की पहली बैठक में ही 15 कांग्रेसी पार्षद भाजपा के चालीस पार्षदों पर भारी पड़ते दिखे। कांग्रेसी पार्षदों ने नगर निगम चुनाव में मतदाता सूची से मतदाताओं के नाम गायब होने पर सहायक नगर आयुक्त से जवाब मांगा। इस पर भाजपा पार्षद लामबंद होकर इसका विरोध करने लगे। दोनों ओर से जमकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा और जमकर हंगामा हुआ। हंगामे के बीच बहुमत के आधार पर हाथ उठवाकर बिना पढ़े ही दस सेकंड में अड़तीस प्रस्तावों को पास कराकर मेयर समेत सभी भाजपा पार्षद बाहर निकल गए। इसका कांग्रेसी पार्षदों ने जमकर विरोध कर सभागार के बाहर धरना-प्रदर्शन किया।