जयन्त प्रतिनिधि।
कोटद्वार : भारत के प्रथम उपराष्ट्रपति, द्वितीय राष्ट्रपति, शिक्षाविद दार्शनिक, विचारक, भारत रत्न डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 137वें जन्मदिवस के अवसर पर पदमपुर सुखरो कोटद्वार स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र के सभागार में विकासखंड दुगड्डा एवं जयहरीखाल के उत्कृष्ट प्राथमिक एवं जूनियर शिक्षकों को सम्मानित किया गया।
शिक्षक सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद उत्तराखंड से सेवानिवृत्त अपर निदेशक प्रदीप रावत एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में देहरादून के सेवानिवृत्ति मुख्य शिक्षा अधिकारी सुदर्शन सिंह बिष्ट, राजकीय इंटर कॉलेज झंडीचौड़ के प्रधानाचार्य बृजेंद्र सिंह नेगी ने 38 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के संयोजक खंड शिक्षा अधिकारी जयहरीखाल अमित कुमार चंद ने बताया कि विकासखंड दुगड्डा एवं जयहरीखाल के जिन विद्यालयों से छात्रों ने जवाहर नवोदय विद्यालय एवं राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रवेश परीक्षा अथवा श्रीदेव सुमन व राज्य साधन सहकारी योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण की, वहां से इन शिक्षकों को सम्मानित किए जाने हेतु चयन किया गया है। उन्होंने विभिन्न आर्थिक व सामाजिक पृष्ठभूमि से सरकारी विद्यालयों में नामांकित सभी बच्चों को शिक्षा और संस्कार के साथ आगे बढ़ने के समान अवसर उपलब्ध कराने के लिए शिक्षकों से और अधिक मेहनत करने का आह्वान किया। इस अवसर पर राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ विकासखंड जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष शंकर प्रसाद ध्यानी, मंत्री चंद्र मोहन सिंह रावत, कोषाध्यक्ष ताजबर सिंह, जिला कोषाध्यक्ष बिपुल भंडारी, राजकीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ जयहरीखाल के ब्लॉक अध्यक्ष नागेंद्र प्रसाद डोबरियाल, मंत्री मनोज रावत, कोषाध्यक्ष सत्येंद्र सिंह असवाल, राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ दुगड्डा के ब्लॉक अध्यक्ष कुल गौरव द्विवेदी, मंत्री सुबोध ध्यानी, कोषाध्यक्ष सुनील दत्त, राजकीय जूनियर हाई स्कूल (पूर्व माध्यमिक) शिक्षक संघ ब्लॉक दुगड्डा के अध्यक्ष बिपिन चौहान, मंत्री रविन्द्र मझेड़ा, कोषाध्यक्ष उमा बुड़ाकोटी आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन उमेश कुमार वर्मा एवं मोहन सिंह गुसाईं द्वारा किया गया।
जयहरीखाल ब्लॉक के इन शिक्षकों को मिला सम्मान
जयहरीखाल ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षा में विनीता देवरानी, जसपाल असवाल, सूरज कुमार, महेंद्र लखेड़ा, रविंद्र सिंह, रविंद्र सिंह असवाल, जय भारत नेगी, अर्जुन भट्ट, मंजू कपूर, सविता रावत, राजीव थपलियाल, निधि नौटियाल एवं गुमान सिंह, जयहरीखाल (उच्च प्राथमिक) शिक्षा में सत्येंद्र असवाल, देवेश्वरी रावत, आशीष मधवाल, सुधीर चरण कुकरेती, लता नेगी एवं चंद्र सिंह गुसाईं को सम्मानित किया गया।
दुगड्डा ब्लॉक में इन शिक्षकों को किया गया सम्मानित
दुगड्डा ब्लॉक के प्राथमिक शिक्षा में खेमराज, शशि बाला नेगी, लक्ष्मी नैथानी, विमल कुमार, रेखा बिंजोला, अनीता रानी बिष्ट, अनूप सिंह, बीना रानी चौधरी, भरत लाल आर्य, महेश्वर प्रसाद, विक्रम सिंह नेगी, कृष्ण कुमार, व नीरा मोहन, उच्च प्राथमिक शिक्षा में भारत भूषण शाह, सुखबीर सिंह, आनंद सिंह, ओमप्रकाश तिवारी, सुभाष बडोनी एवं कमला धूलिया को सम्मानित किया गया।