जयन्त प्रतिनिधि।
पौड़ी : स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले के पाबौ, पोखड़ा, खिर्सू, दुगड़डा, यमकेश्वर ब्लाक के विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर लगाकर 388 लोगों की जांच की गई।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. शिव मोहन शुक्ला ने बताया कि जिले के विभिन्न स्थानों पर भारी बारिश से संपर्क मार्ग टूटने के चलते गांवों में जाकर ग्रामीणों का स्वास्थ्य उपचार किया जा रहा है। बताया कि टीम ने पोखड़ा ब्लाक के सिलेथ में 40, खिर्सू के नौगांव न्यानगढ़, ग्वाड, में 179, पाबौ के फल्दवाड़ी, नौठा में 92, यमकेश्वर के खेड़ामल्ला में 22 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच की गई। बताया कि दुगड़डा ब्लाक में होम सफा नशा मुक्ति केंद्र में 55 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण, टीबी स्क्रीनिंग के साथ ही एक्सरे किए गए।