पीएचडी प्रवेश को हुए साक्षात्कार में 398 अभ्यर्थी शामिल
नैनीताल। कुमाऊं विवि की ओर से नए सत्र में पीएचडी प्रवेश को लेकर साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। पहले दिन शुक्रवार को आयोजित इंटरव्यू में 398 अभ्यर्थी शामिल हुए। साक्षात्कार की प्रक्रिया शनिवार यानी आज भी जारी रहेगी। विवि में रिक्त 134 सीटों के सापेक्ष 683 अभ्यर्थियों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। विवि के कुलपति प्रो़ एनके जोशी ने साक्षात्कार प्रक्रिया का निरीक्षण किया। विश्वविद्यालय के शोध निदेशक प्रो़ ललित तिवारी ने बताया कि नए सत्र के लिए कुल 1190 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। बीती 9 जनवरी को आयोजित पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 683 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए, जबकि 506 छात्र असफल रहे। उन्होंने बताया कि 26 विषयों के लिए आयोजित परीक्षा में सफल रहे अभ्यर्थियों को विश्वविद्यालय में रिक्त 134 सीटों के सापेक्ष आवंटन किया जाना है। शुक्रवार को रसायन विज्ञान, वाणिज्य, ड्राइंग एंड पेंटिंग, अर्थशास्त्र, अंग्रेजी, भूगोल, हिंदी, इतिहास, जर्नलिज्म, मैनेजमेंट, गणित, संगीत, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, संस्त तथा समाजशास्त्र विषयों के 398 अभ्यर्थियों की साक्षात्कार परीक्षा हुई। जबकि शनिवार को विभिन्न विषयों के 372 अभ्यर्थियों को बुलाया गया है। साक्षात्कार में प्रो़ संजय पंत, प्रो़ ललित तिवारी, प्रो़ अतुल जोशी, प्रो़ एलएस बिष्ट, ड़ विजय कुमार, ड़ मनोज पांडे, ड. जीवन उपाध्याय, प्रो़ एबी मेलकानी, प्रो़ चित्रा पांडे, ड़ नीलू लोधियाल, ड़ आशीष तिवारी, ड. गीता तिवारी, ड़ हर्ष चौहान, ड़ महेश आर्या, ड़ अनिता कुमारी, ड़ महेंद्र राणा, प्रो़ इन्दु रावत प्रो़ मवाडी, प्रो़ संजय घिड़ियाल, प्रो़ चंद्रकला रावत, प्रो. जया तिवारी, प्रो़ ज्योति जोशी, प्रो़ दिव्या उपाध्याय, प्रो़ अर्चना श्रीवास्तव, ड़ प्रियंका रुवाली, ड़ रीतेश साह, ड़ रीना साह, ड़ हरिप्रिया पाठक, प्रो़ अमित जोशी, प्रो़ पीसी कविदयाल, प्रो़ एलके सिंह, ड़ प्रदीप जोशी, प्रो़ एलएम जोशी आदि जुटे रहे।