रुड़की। ऊर्जा निगम ने उपभोक्ता से राजस्व वसूली के लिए अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत शुक्रवार को विभाग ने रामनगर क्षेत्र में दो जगह कैंप लगाकर करीब 4.80 लाख रुपए की राजस्व की गई। वहीं अभियान चलाकर बकाया नहीं देने पर 30 उपभोक्ताओं के कनेक्शन भी काटे गए। तीन दिन पहले ऊर्जा निगम के प्रबंधक ने रुड़की सर्किल के अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें राजस्व वसूली बढ़ाने के निर्देश दिए थे। इसके तहत शुक्रवार को रामनगर क्षेत्र में ऊर्जा निगम की टीम ने दो जगह द्वारिकाधीश मंदिर और आजाद नगर में कैंप लगाकर राजस्व वसूली की। इस दौरान विभाग ने लाउडस्पीकर पर आवाज देकर लोगों को अपना बकाया बिल जमा करने की अपील भी की। इस दौरान दिनभर शिविर में करीब 4.80 लाख रुपए की राजस्व वसूली की गई। वहीं इस दौरान ऊर्जा निगम की टीम में इसी क्षेत्र में अभियान चलाकर बकाया वसूली की। इस दौरान लंबे समय से बकाया नहीं देने वाले उपभोक्ताों के कनेक्शन भी काटे गए।