4.9 करोड़ से बनेगी सिसौना-सिडकुल सड़क
विधायक सौरभ बहुगुणा ने किया सड़क निर्माण का नारियल तोड़कर शिलान्यास
रुद्रपुर। विधायक सौरभ बहुगुणा ने सितारगंज से सिसौना और सिडकुल के बीच 4.6 किमी सड़क निर्माण का नारियल तोड़कर शिलान्यास किया। सिसौना से सिडकुल तक जर्जर सड़क के कारण आये दिन हादसे हो रहे हैं। यहां ग्रामीणों ने सड़क निर्माण को लेकर आंदोलन किया था। साथ ही लोनिवि के अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने होर्डिंग्स लगाये थे। विधायक सौरभ बहुगुणा ने सड़क का प्रस्ताव तैयार कराकर सड़क को मंजूरी दिलायी। वित्तीय स्वीकृति के बाद लोक निर्माण विभाग ने टेंडर प्रक्रिया संपन्न करायी। शुक्रवार को विधायक बहुगुणा ने भाजपा कार्यकर्ताओं, ग्रामीणों और लोक निर्माण विभाग के अफसरों के साथ कार्य शुरू कराया। उन्होंने कहा 4.9 करोड़ की लागत से सड़क निर्माण को तय समय से पहले पूरा कराया जायेगा। इस दौरान उन्होंने लोनिवि के अफसरों से यातायात व्यवस्था सुचारु करते हुए सड़क निर्माण में गुणवत्ता का ध्यान रखने के निर्देश दिये। कहा सिरसा मोड़ से शक्तिफार्म तक सड़क और सूखी नदी पर पुल निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा सड़क निर्माण से जहां उद्योगों को लाभ मिलेगा। वहीं लाखों ग्रामीणों के अलावा सिडकुल के हजारों कर्मचारी भी लाभांवित होंगे। हल्द्वानी सितारगंज आवागमन आसान होगा। यहां विजय सलूजा, कार्तिक राय, उपकार सिंह बल, मुकेश सनवाल, पलविंदर सिंह औलख, जया जोशी, योगम्बर रावत, राकेश त्यागी, सुरेश जैन, रवि रस्तोगी, हरेंद्र सिंह मौजूद रहे।