चमोली : ज्योतिर्मठ के हेलंग में टीएचडीसी द्वारा निर्माणाधीन विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के डेम साइट में भारी भूस्खलन होने से परियोजना निर्माण कार्य में लगे 4 लोग घायल हो गए हैं। घायलों में से एक गंभीर घायल को इलाज के लिए श्रीनगर बेस चिकित्सालय रैफर किया गया है। ती घायलों का इलाज पीपलकोटी स्थित स्वामी विवेकानंद अस्पताल में चल रहा है। इस हादसे में 8 मजदूरों को हल्की चोटें आयी हैं उनका इलाज कंपनी के अपनी साइट में स्थित चिकित्सालय में करने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है। शनिवार प्रात: लगभग 11 बजे पहाड़ी का एक बडा हिस्सा टूटकर परियोजना साइट में आने से वहां पर काफी देर तक भगदड का माहौल रहा। घटना की सूचना मिलने पर तहसील प्रशासन, पुलिस, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची। सभी घायलों को सबसे पहले कंपनी के चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। (एजेंसी)