15 साल की नाबालिग लड़की का विवाह कराने के मामले में दूल्हे समेत 4 लोगों को गिरफ्तार
हरिद्वार। शहर कोतवाली क्षेत्र में 15 साल की नाबालिग लड़की का विवाह कराने के मामले में पुलिस ने लड़की की मां और दूल्हे समेत 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि बाद में चारों को कोतवाली से जमानत दे दी है। पुलिस के मुताबिक चौकी रोडीवेल वाला के उपनिरीक्षक पवन डिमरी को एक युवक ने सूचना दी कि कबाड़ी बस्ती लालजीवाला में 15 साल की नाबालिग की शादी पड़ोस में ही रहने वाले 19 साल के युवक ज्ञानचंद्र से 21 अप्रैल को करा दी गई है। सूचना मिलते ही पहुंची पुलिस ने देखा तो मामला सच निकला। किशोरी की मां की रजामंदी से विवाह कराया गया था। पवन डिमरी की सूचना पर कोतवाली से महिला दरोगा लक्ष्मी मनोला को बुलाया गया। महिला ने पूछताछ के आधार पर किशोरी की मां अर्चना, दूल्हा ज्ञानचन्द्र, उसके पिता शेर सिंह और मां पूनम को गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को चारों को कोतवाली से 41 को नोटिस देने के बाद जमानत दे दी गई थी। एसएसआई नंद किशोर ग्वाड़ी ने इसकी पुष्टि की है।