रुद्रपुर में चौथे दिन 40 अतिक्रमण किए ध्वस्त
रुद्रपुर। एनएचएआई और नगर निगम की टीम ने चौथे दिन भी अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाया। उन्होंने इंदिरा चौक से मेडिसिटी तक 39 अस्थायी और एक पूर्व में चिह्नित स्थायी अतिक्रमण को जेसीबी से ध्वस्त किया। साथ ही किच्छा राष्ट्रीय राजमार्ग में कई नेताओं के साथ के अन्य लोगों के होर्डिंग्स भी हटाए। इस दौरान कुछ अतिक्रमणकारियों ने टीम का विरोध भी किया। उन्होंने कहा उन्हें जबरन परेशान किया जा रहा है।